आवास और शौचालय के नाम पर रोजगार सेवक भी करता है उगाई

 आवास और शौचालय के नाम पर रोजगार सेवक भी करता है उगाई



कासगंज


कासगंज जनपद के विकास खण्ड गंजडुंडवारा के ग्राम पंचायत कादरगंज पुख्ता के रोजगार सेवक योगेश कुमार 3 बर्षो से प्रधानमंत्री आवास व शौचालय बनवाने का झांसा देकर कर रहा अवैध वसूली जिसमे दस हजार प्रति आवास व पन्द्रह सौ रुपये प्रति शौचालय के नाम पर कई ग्रामीणों से बसूला पैसा ग्रामीणों को शौचालय व आवास की जगह मिल रहे लात घूंसे व जाति सूचक गाली और वी जे पी सरकार की धमकी बस इतना ही नही लॉकडॉन से पहले से मनरेगा कार्य के मजदूरों द्वारा किये गए कार्य का अभी तक भुगतान नही हुआ और जॉबकार्ड बनवाने के नाम पर तीस ग्रामीणों से  दो सौ रुपये प्रति जॉबकार्ड रोजगार सेवक द्वारा बसूला गया अभी तक किसी ग्रामीणों को जॉबकार्ड प्राप्त नही हुआ  और बल्कि इतना ही नहीं मनरेगा मजदूरी की उपस्थिति मनरेगा कार्य मे दिखा कर अपने निजी कार्य करवाता है जब मजदूर निजी कार्य करने को मना करते है तो रोजगार सेवक व उनके पिताजी रूप सिंह जूते मारने की धमकी और ग्रामीणों का कहना है कि मेरे ग्राम पंचायत पर नया रोजगार सेवक आना चाहिए


Post a Comment

Previous Post Next Post