*चाचौड़ा को जिला बनाने हेतु विधायक ने छेड़ा जनांदोलन निकाली पदयात्रा* चाचौड़ा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बाग बागेश्वर धाम में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर विधायक लक्ष्मण सिंह छोटे राजा साहब के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर निकाली गयी। जिसमे चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों व जनसाधारण ने बढ़ चढ़कर विधायक महोदय की मांग का समर्थन करते हुए उन का हर चौराहे पर जोर दार स्वागत किया।पदयात्रा का बीनागंज राजीव गांधी चौराहे पर सभा के उपरांत समापन हु