
उत्तर प्रदेश के वाराणसी थाना रोहनिया भीम चंडी गांव में 15 वर्षीय नाबालिग बालिका वर्षा नामक का सामूहिक बलात्कार हुआ२ नवंबर सुबह 10:00 बजे हैंड पंप पर नहा करने के बाद बालिका जब तीन नंबर आश्रम के अंदर कपड़ा बदलने गई पहले से घात लगाकर बैठे मोनू राजभर करण राजभर 4 साथी ने मिलकर वर्षा नामक बालिका का गैंगरेप किया जब वह चिल्लाने लगी उसकी चिल्लाहट सुनकर कुछ दूर पर खड़े एक व्यक्ति ने लड़कों को ललकारा तभी वह सब किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वर्षा नामक बालिका को चलेगा जवा घर आई उसने अपनी आपबीती घर वाले को बताया घर वाले डर के मारे किसी से कह नहीं रहे थे वर्षा के पिता दिनेश राजभर ने डीएनसी वन वाराणसी ब्यूरो चीफ मोहम्मद हाशिम को फोन किया और आपबीती बताई तब मैंने रोहनिया थाने आने के लिए कहा और प्रार्थना पत्र दिया गया जिस को संज्ञान में लेकर स्पेक्टर रोहनिया परशुराम त्रिपाठी ने एक्शन लिया तत्काल कार्रवाई करते हुए 3 लड़कों को गिरफ्तार किया और बाकी की तलाश जारी है मुकदमा पंजीकृत किया मुकदमा संख्या१८६०/३७६.(२)(१)३६७ाद 186/506/2012/3.2012/4 पास्को के तहत पंजीकृत किया और वर्षा नानक बालिका का मेडिकल किया गया वर्षा के पिता दिनेश राजभर ने उम्मीद जहां को दी थी वही हमारी संवाददाता मोहम्मद हाशिम ने उनके साथ हौसला दिलाते हुए प्रशासन को साथ में लेकर एहसास दिलाने की पूरी भरपूर प्रयास किया प्रशासन ने भी अपना कार्य बहुत मुस्तैदी से किया पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया गया उत्तर प्रदेश के वाराणसी से थाना रोहनिया रिपोर्ट मोहम्मद हाशिम