रिपोर्ट राजीव कुमार
जयपुर जिले के जंगलों में रंगे हाथ पकड़े गए गौ तस्कर सुरेश बारवा के मुताबित ऑपरेशन गौतस्कर को लेकर अपना sstiger पूरे देश भर में गौ हत्यारो व गौ तस्करों की धरपकड़ कर रहे है आज सुबह करीब 5 बजे ओडिसा के जयपुर जिले के जंगलों में पैदल गौवंश की तस्करी करके ले जा रहे हिन्दू गौतस्करों को पकड़ा गया लेकिन जैसे ही गौ तस्करों को जानकारी मिली कि ये गौरक्षा वाला sstiger है तो गौवंशो को जंगलों में छोड़कर भाग गए
गौ रक्षा कमांडो फोर्स के अध्यक्ष एसएस टाइगर ने इसकी कड़ी निंदा की है और जयपुर के प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गौ तस्करों की तत्काल धरपकड़ शुरू की जाए
Tags:
उत्तर प्रदेश