मिशन पशु के तहद ओडिसा पहुचे गौरक्षा कमांडो फ़ोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष sstiger

  

  रिपोर्ट राजीव कुमार


  जयपुर जिले के जंगलों में रंगे हाथ पकड़े गए गौ तस्कर सुरेश बारवा के मुताबित ऑपरेशन गौतस्कर को लेकर अपना sstiger पूरे देश भर में गौ हत्यारो व गौ तस्करों की धरपकड़ कर रहे है आज सुबह करीब 5 बजे ओडिसा के जयपुर जिले के जंगलों में पैदल गौवंश की तस्करी करके ले जा रहे हिन्दू गौतस्करों को पकड़ा गया लेकिन जैसे ही गौ तस्करों को जानकारी मिली कि ये गौरक्षा वाला sstiger है तो गौवंशो को जंगलों में छोड़कर भाग गए

 गौ रक्षा कमांडो फोर्स के अध्यक्ष एसएस टाइगर ने इसकी कड़ी निंदा की है और जयपुर के प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गौ तस्करों  की तत्काल धरपकड़ शुरू की जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post